नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- इंडिया गेट पर प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किए गए प्रदर्शनकारियों ने अदालत में सुनवाई के दौरान पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कई आरोपियों ने दावा किया कि पुलिस हिरासत में उनके साथ मारपीट की गई। कुछ महिला प्रदर्शनकारियों ने कोर्ट को यह भी बताया कि पुरुष पुलिसकर्मियों ने उनके साथ छेड़छाड़ की। ये आरोप तब लगाए गए जब कोर्ट ने बिना पुलिस की मौजूदगी में आरोपियों से अकेले में बात की। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदर्शन करने वालों ने कहा कि उनके शरीर पर चोट के निशान थे और उन्होंने उन्हें कोर्ट को दिखाया। एक प्रदर्शनकारी ने आरोप लगाया कि पुलिस "हमें एक बूथ पर ले गई और पीटा।" दूसरे ने "छाती, पीठ और पेट पर" मारपीट का दावा किया। कोर्ट ने कहा कि एक प्रदर्शन करने वाले के मेडिकल लीगल सर्टिफिकेट (MLC) में गर्दन पर चोट दिखाई गई...