गिरडीह, सितम्बर 24 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पटेल नगर के एक घर से अनैतिक कार्य एवं संदिग्ध गतिविधियों के शक में पकड़ी गयी चारों महिलाओं को पूछताछ के बाद पुलिस छोड़ सकती है। मंगलवार को मुफस्सिल थाना में महिला थाना प्रभारी दीपमाला कुमारी की अगुवाई में चारों महिलाओं से पूछताछ की गई। चारों महिलाएं के काफी गरीब होने की बात कही जा रही है। इसमें कोई विधवा है तो किसी को पति ने छोड़ रखा है। जांच में पुलिस को महिलाओं के विरूद्ध में कोई विशेष साक्ष्य नहीं मिला है। ऐसे में महिलाओं को पुलिस द्वारा छोड़ा जा सकता है। बता दें कि सोमवार की देर रात मुफस्सिल पुलिस ने अनैतिक कार्य करने की शिकायत मिलने के बाद छापामारी कर चारों को हिरासत में लिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...