सीतापुर, सितम्बर 8 -- सीतापुर। जेल ले जाते समय अभियुक्त की अचानक तबीयत खराब हो गई। इसे लेकर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फाननरामकोट पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सुधार होने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। पारिवारिक विवाद को लेकर रामकोट पुलिस ने खैराबाद निवासी सुरेंद्र कुमार को हिरासत में लिया था। उसके पास से पुलिस को तमंचा भी मिला था। जेल ले जाते समय अभियुक्त की तबियत अचानक बिगड़ गयी। जिसके बाद उसको रामकोट पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सेहत में सुधार के बाद उसको जेल भेज दिया गया। सुरेन्द्र फैक्ट्ररी में गार्ड की नौकरी करता हैं। रामकोट थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तबीयत में सुधार के बाद उसे जेल में दाखिल करा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...