फिरोजाबाद, जनवरी 25 -- फिरोजाबाद, फिरोजाबाद का हिरनगांव स्वतंत्रता सेनानियों के लिए जाना जाता है। इसके अलावा अंग्रेजी शासन में आजादी मांगने वालों ने हिरनगांव के रेलवे स्टेशन को फूंककर आजादी का बिगुल बजाया था। इसके लिए भी हिरनगांव की मिट्टी के शहीदों को याद किया जाता है। अब हिरनगांव का नाम फिर से यादगार बनने जा रहा है। गणतंत्र दिवस होने वाले करतबों में अपाचे हेलीकाप्टर दस्ता का नेतृत्व इसी गांव के निवासी कर्नल विक्रांत शर्मा करने जा रहे हैं। फिरोजाबाद तहसील के गांव हिरनगांव निवासी सेना पदक से सम्मानित कर्नल विक्रांत शर्मा अपने गांव और जिला और प्रदेश का नाम रोशन करने जा रहे हैं। विक्रांत शर्मा पुत्र विनोद शर्मा गणतंत्र दिवस की परेड में 26 जनवरी को नीले आसमान में हवाई करतब दिखाएंगे। विक्रांत गणतंत्र दिवस परेड में अपाचे हेलीकॉप्टर दस्ता का ने...