हरिद्वार, सितम्बर 5 -- उत्तरी हरिद्वार में शुक्रवार को 'हिन्दुस्तान अखबार की ओर से आयोजित हिमालय बचाओ अभियान के तहत युवा भारत साधु समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी शिवानंद ने साधु-संतों, छात्रों और युवाओं को हिमालय संरक्षण की शपथ दिलाई। स्वामी शिवानंद ने कहा कि हिमालय केवल एक पर्वत श्रृंखला नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति, आस्था और पर्यावरण का मूल आधार है। हिमालय का संरक्षण हर नागरिक का नैतिक दायित्व है। इस अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी रविदेव शास्त्री ने कहा कि यदि अभी से कदम नहीं उठाए गए, तो भविष्य में हिमालय की प्राकृतिक संपदा संकट में पड़ सकती है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे पर्यावरण संरक्षण को जीवन का हिस्सा बनाएं। पंजाब प्रांत के अध्यक्ष स्वामी रामजी ने कहा कि हिमालय का लगातार दोहन जलवायु परिवर्तन और आपदाओं का कारण बन रहा ...