हरिद्वार, सितम्बर 8 -- हरिद्वार, संवाददाता। शांतिकुंज के ऑटो विक्रम मालिक चालक कल्याण समिति के अध्यक्ष हरीश अरोड़ा ने सभी सदस्यों को हिमालय के संरक्षण की शपथ दिलाई और पर्यावरण सुरक्षा में भागीदारी की अपील की। उन्होंने कहा कि हिमालय केवल एक पर्वत श्रृंखला नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, जलवायु और जीवन का आधार है। इसके संरक्षण के बिना आने वाले समय में न केवल प्राकृतिक असंतुलन बढ़ेगा, बल्कि आम जनजीवन भी प्रभावित होगा। उन्होंने कहा कि वाहन चालक होने के नाते हमें ईंधन की बचत, प्रदूषण नियंत्रण और सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। कार्यक्रम में समिति के संरक्षक राजीव भट्ट, पार्षद सूर्यकांत शर्मा और दीपक उप्रेती ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग की सहभागिता से ही यह संभव है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...