नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- मौसम विभाग की मानें तो 21 अक्टूबर से एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा। मौसम विभाग के इस पूर्वानुमान के बीच दिल्ली में कल से पलूशन में बढ़ोतरी के आसार हैं। दिल्ली के साथ ही एनसीआर के इलाकों में 20 अक्टूबर से सुबह के समय कई स्थानों पर स्मॉग या उथला कोहरा छाने की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली के साथ ही एनसीआर के इलाकों में 3 दिन तक ऐसी स्थिति देखी जा सकती है।दिल्ली में बढ़ेगा पलूशन केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, रविवार को राजधानी में मानक एक्यूआई 296 दर्ज किया गया है। यह जिस गति से बढ़ रही है जल्द ही यह खराब से बहुत खराब या गंभीर श्रेणी में भी पहुंच सकती है। विशेषज्ञों का कहना है कि दीपावली पर इसका स्तर बहुत खराब या गंभीर श्रेणी तक पहुंच सकता है।क्य...