देहरादून, अक्टूबर 4 -- सिख धर्म के पवित्र हिमालयी तीर्थ हेमकुंड साहिब के कपाट इस वर्ष 10 अक्टूबर को शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे। वहीं, कुछ दिन पहले चारधाम यात्रा को लेकर भी अपडेट आया था। यात्रा 6 नंवबर को बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने के साथ इस साल के लिए संपन्न हो जाएगी। गुरुद्वारा गोविंद घाट प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि इस अवसर पर पूरे गुरुद्वारे को विशेष रूप से सजाया जाएगा और सेवा कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान पंजाब एवं अन्य स्थानों से बैंड टीम भी उपस्थित रहेगी। अब तक इस वर्ष लगभग 2,68,000 श्रद्धालु हेमकुंड साहिब की यात्रा कर चुके हैं। यह भी पढ़ें- बदरी-केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए इस दिन होंगे बंद, जानें-पूरी प्रक्रिया 6 नवंबर तक चारधाम यात्रा चारधाम यात्रा के तहत उत्तराखंड के चार प्रमुख धामों - बद्रीनाथ, केदार...