देहरादून, नवम्बर 4 -- मसूरी पहुंची द क्लासिक हिमालयन ड्राइव विंटेज कार रैली और प्रतिभागियों का पटका पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों ने रैली में शामिल कारों के दीदार किए। मंगलवार को रैली वेलकम होटल आईटीसी होटल्स द सवॉय पहुंची, जहां रैली में प्रतिभागियों का जोरदार स्वागत किया गया। हिमालयन ड्राइव में शामिल प्रतिभागियों ने विंटेज कारों संग मालरोड का आनंद लिया। द क्लासिक हिमालयन ड्राइव के आयोजक व टीम फायर फाक्स राजन सियाल ने बताया कि इस रैली का मुख्य उद्देश्य पूर्व में आयोजित हिमालयन कार रैली की याद में किया गया। आठ बार इसका आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य भी यहीं था कि देशविदेश के वाहन चलाने वाले शौकीनों को उत्तराखंड, हिमाचल की खूबसूरत वादियों का दर्शन करवाएं। इसमें चार पांच विदेशी भी शामिल हैं जिन्होंने अस्सी के दश...