शिमला, अगस्त 12 -- हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश वाला मौसम बन गया है। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में तीन दिन तक भारी से ज्यादा भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। सनद रहे इस मानसून सीजन में हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 119 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 36 लोग लापता हैं।आज इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा और मंडी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने उना, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों के अलग-अलग हिस्सों में जोरदार बारिश का येलो अलर्...