शिमला, अगस्त 6 -- हिमाचल प्रदेश में मॉनसून एक बार फिर कहर बरपाने लगा है। मंगलवार रात से बुधवार तक राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई। इनमें शिमला, सोलन, मंडी, चंबा, कांगड़ा और बिलासपुर जिले शामिल हैं। मौसम विभाग ने आने वाली 12 अगस्त तक राज्य के विभिन्न जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश से प्रदेश भर में भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गई हैं जिससे चार नेशनल हाईवे और 533 सड़कें बंद हो गई हैं। बारिश के अपडेट के साथ जानिए राज्य को इस मॉनसून में कितना नुकसान हुआ है।बीते 24 घंटों में कहां-कितनी बारिश हुई नुकसान को जानने से पहले पढ़िए कि बीते 24 घंटों के दौरान राज्य का क्या हाल रहा है। बीते 24 घंटों में सोलन के कसौली में सर्वाधिक 150 मिमी बारिश दर्ज की गई, धर्मपुर और मंडी के गोहर में 120 मिमी, चंबा के चुआड़ी में 100 मिमी, नगरोट...