नई दिल्ली, अगस्त 27 -- हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश का दौर बुधवार को थम गया लेकिन ब्यास नदी समेत नदियां अभी भी उफान पर हैं। इन सबके बीच मनाली का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें नजर आ रहा है कि रायसन टोल को ब्यास नदी ने अपने कब्जे में ले लिया है। टोल जिस सड़क पर था वहां नदी का पानी बह रहा है। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। राज्य में भारी बारिश से आई बाढ़ ने तबाही मचाई है। अलग-अलग हिस्सों में रिहायशी इलाके जलमग्न हो गए हैं।ब्यास मांग रही अब अपनी जमीन एक यूजर ने वायरल वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- अब ब्यास नदी टोल वसूल रही है। नदी अपनी जमीन वापस मांग रही है। मनाली के पास रायसन टोल का नजारा जहां सड़क गायब हो गई है। अब ब्यास नदी का पानी टोल प्लाजा से होकर बह रहा है। बता दें कि बीते सोमवार शाम ...