शिमला, दिसम्बर 15 -- हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार शुष्क और ठंडा बना हुआ है। लंबे समय से बारिश और बर्फबारी न होने के कारण प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में सूखी ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ 17 दिसंबर से सक्रिय तो होगा, लेकिन यह कमजोर रहेगा। इसका असर मुख्य रूप से 20 और 21 दिसंबर को उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में देखने को मिल सकता है। इन दो दिनों के दौरान लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कांगड़ा और कुल्लू के ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना जताई गई है। हालांकि प्रसिद्ध हिल स्टेशनों शिमला, कुफरी और मनाली में इस पूरे सप्ताह बर्फबारी के आसार नहीं हैं। इससे यहां सीजन की पहली बर्फबारी का इंतजार कर रहे पर्यटकों को फिलहाल निराशा हाथ लग रही है। राज्य के मैदानी और मध्यवर्ती इलाकों में अगले छह दिनों तक मौसम साफ रहने क...