शिमला, नवम्बर 14 -- हिमालच प्रदेश की राजधानी शिमला के उपनगर संजौली में शुक्रवार को विवादित मस्जिद के बाहर फिर तनाव की स्थिति बन गई। यहां जुमे की नमाज अदा करने पहुंचे बाहरी मुस्लिम लोगों को मस्जिद में प्रवेश नहीं करने दिया गया। इस दौरान देवभूमि संघर्ष समिति के सदस्यों और मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच बहस भी हुई, लेकिन किसी भी बाहरी व्यक्ति को मस्जिद के अंदर जाने की अनुमति नहीं मिली। दरअसल संजौली मस्जिद को नगर निगम आयुक्त और जिला अदालत ने पहले ही अवैध घोषित किया हुआ है। इसी कारण बाहरी लोगों को अंदर जाने से रोका गया। ऐसे में कुछ देर तक माहौल तनावपूर्ण रहा, हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस बल ने स्थिति को काबू में कर लिया। विवाद की आशंका के मद्देनजर मस्जिद और संजौली बाजार में भारी पुलिस तैनाती की गई थी। इस दौरान स्थानीय मुस्लिम समुदाय को तो मस्जि...