मंडी, अगस्त 26 -- हिमाचल प्रदेश में मॉनसून ने एक बार फिर से अपना रौद्र रूप दिखाया है। मौसम विभाग (IMD) ने आज चंबा, कांगड़ा, मंडी में भारी से अति भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कुल्लू में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जहां मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। शिमला और सोलन जैसे जिलों में येलो अलर्ट के साथ मध्यम बारिश का अनुमान है।तबाही का मंजर पिछले 24 घंटों में भारी बारिश ने हिमाचल में भारी तबाही मचाई है। बिलासपुर में 190 मिमी और चंबा के जोट में 160 मिमी बारिश दर्ज की गई। इससे राज्य में 795 सड़कें, जिनमें दो राष्ट्रीय राजमार्ग शामिल हैं, बंद हो गए हैं। चंबा, कांगड़ा, मंडी और ऊना में स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र 26 अगस्त को बंद रखे गए हैं। कई स्थानों पर मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं और नदियों का जल...