शिमला, अगस्त 16 -- हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश और भूस्खलन ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। किन्नौर जिला में शनिवार को जन्माष्टमी पर बड़ा हादसा हो गया। निचार ब्लॉक के यूला कांडा में जन्माष्टमी मनाने जा रहे दिल्ली के दो श्रद्धालु पहाड़ से पत्थर गिरने की चपेट में आ गए। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान 27 साल के प्रशील बागमारे पुत्र सिद्धार्थ बागमारे निवासी रामा विहार, गली नंबर-4, मकान नंबर C-173, दिल्ली और 25 साल की रश्मि पुत्री अनिल राम निवासी RZ-26A, बी ब्लॉक, अर्जुन बेस, नवाबगढ़, नई दिल्ली के रूप में हुई है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी भाभा नगर भेजा गया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है। किन्नौर के पुलिस अधीक्षक अभिषेक एस ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि जिले में लगातार हो र...