नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- हिमाचल प्रदेश में दीपावली से पहले माननीयों के चेहरे खिल गए हैं। सरकार ने मंत्रियों, विधायकों और पूर्व विधायकों के वेतन-भत्तों में 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी की अधिसूचना जारी कर दी है। इस संबंध में प्रदेश सरकार के विधि विभाग ने गुरूवार को अधिसूचना जारी की, जिससे अब मुख्यमंत्री से लेकर विधायक तक को बढ़ा हुआ वेतन और भत्ते मिलने शुरू हो जाएंगे। इसी साल विधानसभा के बजट सत्र में माननीयों के वेतन-भत्तों में वृद्धि से संबंधित तीनों विधेयक ध्वनिमत से पारित किए गए थे। इसके बाद विधानसभा सचिवालय ने इन विधेयकों को राजपत्र में प्रकाशित कर सामान्य प्रशासन विभाग को औपचारिकताएं पूरी करने के लिए भेज दिया था। हालांकि, मंत्रियों और विधायकों के वेतन में मामूली अंतर को लेकर कुछ समय तक विवाद बना रहा, जिसे अब दोनों विभागों ने मिलकर सुलझा लिया...