शिमला, अगस्त 24 -- हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से कई हिस्सों में हालात बिगड़ गए हैं। कांगड़ा जिले के कई इलाकों में पानी भर गया है। वहीं चंबा में बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है। इस बीच मौसम विभाग ने 30 अगस्त तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान जारी किया है। खासकर अगले 24 घंटे के दौरान कई जिलों में भारी से ज्यादा भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस बीच प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सोमवार 25 अगस्त को 7 जिलों में शिक्षण संस्थानों में छुट्टी घोषित कर दी है।इन जिलों में स्कूल बंद प्रशासनिक आदेशों के अनुसार; हमीरपुर, चम्बा, बिलासपुर, ऊना और कांगड़ा जिलों में सोमवार को सभी सरकारी और निजी स्कूल, कॉलेज और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। वहीं कुल्लू जिला के बंजार, कुल्लू और मनाली उपमंडलों तथा म...