नई दिल्ली, जनवरी 23 -- हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से सीजन की पहली भारी बर्फ़बारी ने जहां पहाड़ों को सफेद चादर से ढक दिया है, वहीं आम जनजीवन पर इसका गहरा असर पड़ा है। परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। राजधानी शिमला समेत प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी के चलते सड़क, बिजली और संचार व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार प्रदेश भर में कुल 452 सड़कें बंद हो चुकी हैं, जिनमें दो नेशनल हाईवे भी शामिल हैं। अकेले लाहौल स्पीति जिले में ही 290 सड़कें यातायात के लिए बंद हैं। शिमला जिला में भी कई सड़कें अवरुद्ध हैं। शिमला-रामपुर नेशनल हाईवे, शिमला-रोहड़ू और शिमला-चौपाल मार्ग बंद होने से अप्पर शिमला का संपर्क राजधानी से कट गया है। कुफरी, नारकंडा, खड़ापत्थर और खिड़की जैसे ...