नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में गुरूवार को भाई दूज के दिन एक दर्दनाक सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके दो छोटे बच्चे बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा कांगड़ा थाने के तहत गुरुवार दोपहर कांगड़ा-कछियारी बाईपास पर हुआ, जब एक ओमनी वैन (नंबर HP01-D-5741) अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने डंगे से जा टकराई। हादसे में चालक कुलदीप कुमार (27) पुत्र होशियार सिंह और उसकी पत्नी तमन्ना (26) निवासी गांव भाटी, डाकघर स्कॉट, तहसील नगरोटा बगवां, जिला कांगड़ा गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तुरंत टांडा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि कुलदीप और तमन...