शिमला, अगस्त 27 -- हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में भारी बारिश से हालात खराब हैं। मणिमहेश यात्रा रोक दी गई है। सड़कें टूट गई हैं जिसकी वजह से मणिमहेश यात्रा करने गए हजारों श्रद्धालु जहां-तहां फंस गए हैं। स्थानीय विधायकों ने बताया कि बीते कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण चंबा जिले के ज्यादातर हिस्सों में मोबाइल कनेक्टिविटी टूट गई है। इससे तीर्थयात्रियों के रिश्तेदार और दोस्त उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। राज्य सरकार ने बुधवार को विधानसभा में बताया कि फंसे श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। बता दें कि 17 अगस्त को शुरू हुई मणिमहेश यात्रा 15 सितंबर को खत्म होनी है। चंबा के विधायक नीरज नैयर के अनुसार, सड़कें टूटने के कारण चंबा, भरमौर, सलोनी समेत जिले के दूसरे हिस्सों में हजारों तीर्थयात्री फंसे हुए हैं। चुर...