शिमला, अगस्त 28 -- हिमाचल प्रदेश में मॉनसून का कहर लगातार जारी है। बीती रात भी कई जिलों में झमाझम बारिश हुई जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ। खासकर चंबा, कुल्लू, मंडी और कांगड़ा जिलों में भारी बारिश के कारण सड़कें, बिजली और पेयजल आपूर्ति बुरी तरह बाधित हुई है। चम्बा जिला के विभिन्न इलाकों में हालात सबसे खराब है। राजधानी शिमला में भी बुधवार देर रात बारिश के बाद गुरुवार को आसमान बादलों से घिरा रहा। पिछले दिनों की मूसलाधार बारिश से बंद पड़ी सड़कों और बाधित सेवाओं की बहाली कार्यवाही युद्धस्तर पर जारी है।चंबा में भारी तबाही, सीएम ने जताया शोक चंबा जिला में बारिश से सबसे ज्यादा तबाही हुई है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने जिले में पिछले 72 घंटों के दौरान हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया और कहा कि सरकार प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है तथा हर संभव म...