शिमला, जुलाई 21 -- हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर जारी है। भारी बारिश के कारण भूस्खलन होने से नवविवाहित जोड़े की मौत हो गई। राज्य की 401 सड़कें बंद हैं। कई जिलों में शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया गया है। सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। राज्य मौसम विभाग ने सोमवार को शिमला, कांगड़ा, चंबा, सिरमौर और मंडी सहित राज्य के 12 जिलों में से 5 में भारी से बेहद भारी बारिश का 'रेड' अलर्ट जारी किया था। चंबा जिले में भारी बारिश के कारण सोमवार तड़के सुतांह गांव में एक घर पर एक बड़ा पत्थर गिर गया, जिससे सनी और पल्लू की मौत हो गई। दोनों की हाल ही में शादी हुई थी। एक अन्य घटना में मंडी जिले के सुंदरनगर के पास जरोल खड्ड में साल का एक युवक फिसलकर डूब गया। उसका शव नाले से दो किलोमीटर नीचे बरामद किया गया। सुंदरनगर के एसडीएम अमर नेगी ने बताया कि ...