शिमला, जनवरी 24 -- हिमाचल प्रदेश में हुई भारी बर्फबारी के चलते जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। प्रदेशभर में 1,291 सड़कें यातायात के लिए बंद हो गई हैं, जबकि करीब 4,800 बिजली ट्रांसफार्मर ठप होने से कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित है। दुर्गम और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हालात ज्यादा चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं। सड़कों को खोलने और स्थिति सामान्य करने के लिए लोक निर्माण विभाग युद्धस्तर पर काम कर रहा है। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शनिवार को ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बर्फबारी के बाद सड़कों की बहाली के लिए प्रदेशभर में 385 मशीनें तैनात की गई हैं। इनमें जेसीबी, डोजर और स्नो ब्लोअर शामिल हैं। विभाग का मॉनिटरिंग सेल लगातार फील्ड से रिपोर्ट जुटा रहा है और प्राथमिकता के आधार पर मुख्य और संपर्क सड़कों को खोला जा रहा है। उन्होंने कहा ...