शिमला, अक्टूबर 22 -- हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में मौसम ने फिर करवट ले ली है। प्रदेश के कई पर्वतीय इलाकों में इस सीजन की दूसरी बर्फबारी हुई है। ताजा हिमपात से लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू औऱ चम्बा जिलों की ऊंची चोटियां सफेद चादर में ढक गई हैं। वहीं, अचानक मौसम बिगड़ने से चम्बा जिले के जरासू जोत में बड़ा हादसा हो गया, जहां बर्फबारी के बीच हिमखंड गिरने से करीब 250 भेड़-बकरियों की मौत हो गई। यह झुंड भेड़पालकों का था जो अपने 600 भेड़-बकरियों के साथ बड़ा भंगाल से होली होते हुए कांगड़ा की ओर जा रहे थे। हादसे के समय दो भेड़पालक भी मौके पर मौजूद थे, जो सुरक्षित बच गए। घटना की जानकारी मिलते ही चम्बा की न्याग्रां पंचायत से एक रेस्क्यू टीम तुरंत रवाना हुई। टीम ने कठिन मौसम और फिसलन भरे रास्तों के बीच राहत कार्य चलाकर दोनों भेड़पालकों और बची हुई भे...