शिमला, जून 13 -- हिमाचल प्रदेश में भीषण गर्मी को देखते हुए शिक्षा निदेशालय ने ग्रीष्मकालीन विद्यालयों के समय में बदलाव किया है। विशेषकर जिला कांगड़ा, ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, सोलन जिले के बीबीएन क्षेत्र और सिरमौर जिले के पांवटा साहिब और नाहन जैसे क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। ऐसी विकट परिस्थितियों में छात्रों और शिक्षकों को लू और तेज धूप का सामना करना पड़ रहा है, जिससे उनकी सेहत और पढ़ाई पर असर पड़ रहा है।बदलाव तुरंत प्रभाव से लागू शिक्षा निदेशालय द्वारा शुक्रवार को जारी आदेश के अनुसार, इन गर्मी प्रभावित इलाकों में स्कूलों के समय को सुबह 7:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक निर्धारित किया गया है। यदि आवश्यक हो तो संबंधित जिलों के उपायुक्त या उपमंडलाधिकारी (एसडीएम) इस संबंध में और निर्देश जारी कर सकते ...