शिमला, नवम्बर 22 -- हिमाचल प्रदेश विधानसभा के डिप्टी स्पीकर विनय कुमार ने अपने पद से इस्तीफा देकर प्रदेश की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है। विधानसभा स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। हालांकि विनय कुमार विधायक बने रहेंगे और पहले की तरह अपने विधानसभा क्षेत्र रेणुकाजी की जिम्मेदारियां निभाते रहेंगे। उन्होंने विधानसभा के शीतकालीन सत्र शुरू होने से ठीक पहले यह फैसला लिया है। यह सत्र 25 नवंबर से आरंभ हो रहा है। उनके इस्तीफे के साथ ही विधानसभा उपाध्यक्ष का पद खाली हो गया है और अब नए डिप्टी स्पीकर के चयन पर भी जल्द निर्णय होना तय माना जा रहा है। विनय कुमार के इस्तीफे के बाद कांग्रेस संगठन में फेरबदल की चर्चाएं तेज हो गई हैं। सियासी गलियारों में यह बात जोर पकड़ रही है कि उन्हें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की कमान सौंपी ...