सिरमौर, जून 26 -- हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एकबार फिर शिक्षक के पद को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक सरकारी स्कूल की छह नाबालिग लड़कियों ने अपने शिक्षक पर यौन उत्पीड़न और गलत नीयत से छूने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। यह आरोपी उन्हें हिंदी पढ़ाने वाले शिक्षक पर लगा है। एक सप्ताह के अंदर जिले में यह इस तरह का दूसरा मामला है। इस बारे में जानकारी देते हुए सिरमौर के पुलिस अधीक्षक निश्चिन्त सिंह नेगी ने गुरुवार को पीटीआई को बताया कि कक्षा 6 से 9 में पढ़ने वाली नाबालिगों ने इस बारे में शिकायत की है। जिसके आधार पर उन्हें हिंदी पढ़ाने वाले शिक्षक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। नेगी ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस की एक...