शिमला, जनवरी 13 -- हिमाचल प्रदेश में नशे के खिलाफ अब सिर्फ कार्रवाई नहीं बल्कि सीधी सख्ती दिखाई देगी। चिट्टा तस्करों के लिए सुक्खू सरकार ने साफ कर दिया है कि अवैध धंधे से बनाई गई संपत्तियां अब नहीं बचेंगी। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने चिट्टा तस्करों की पहचान की गई संपत्तियों को ध्वस्त करने का फैसला लिया है। सरकार का कहना है कि नशे के कारोबार से कमाई गई संपत्ति पर बुलडोजर चलाकर यह संदेश दिया जाएगा कि चिट्टा और तस्करी के लिए हिमाचल में कोई जगह नहीं है। इसी सख्त अभियान की कड़ी में प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में 21 और 22 जनवरी को एंटी चिट्टा ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में मंगलवार को वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि इन ग्राम सभाओं के माध्...