शिमला, अगस्त 24 -- हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के चुवाड़ी क्षेत्र में दरिंदगी के बाद एक 62 साल की बुजुर्ग महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई। वारदात चुवाड़ी क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल परिसर में हुई। स्कूल परिसर से ही बुजुर्ग की अर्धनग्न लाश बरामद हुई। लाश की हालत देखकर साफ पता चल रहा है कि महिला के साथ हत्या से पहले हैवानियत की सारी हदें पार की गई थीं। घटना से इलाके में गुस्सा और डर का माहौल बन गया है।पहले दरिंदगी फिर हत्या मृतका एक सरकारी विभाग से रिटायर हुई थीं। जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने शराब के नशे में महिला के साथ पहले दरिंदगी की। फिर उसकी निर्ममता से हत्या कर दी। महिला के गुप्तांगों को भी बुरी तरह क्षति पहुंचाई गया था।चार दिन बाद एक पकड़ा गया पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई शुरू की। चार दिनों की गहन जांच के बाद दो युवकों...