शिमला, अक्टूबर 9 -- हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य में होने वाले पंचायत चुनावों को फिलहाल टाल दिया है। सरकार ने यह फैसला इस मॉनसून सीजन में हुई भारी बरसात और प्राकृतिक आपदाओं से राज्य में हुए व्यापक नुकसान के चलते लिया है। इस बारे में एक आदेश जारी करते हुए सरकार ने कहा है कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव अब तभी कराए जाएंगे, जब प्रदेश में सड़क संपर्क पूरी तरह बहाल हो जाएगा। मुख्य सचिव-सह राज्य कार्यकारी समिति के अध्यक्ष संजय गुप्ता की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि सड़कें और ग्रामीण संपर्क मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हैं, जिससे मतदान दलों, चुनाव सामग्री और मतदाताओं की सुरक्षा को खतरा है। ऐसे में पंचायत चुनाव सड़कों के पूरी तरह बहाल होने के बाद ही कराए जाएंगे, ताकि किसी मतदाता का मतदान का अधिकार प्रभावित न हो। मुख्य सचिव संजय गुप्ता ने आदे...