शिमला, दिसम्बर 14 -- कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के कारण इस साल हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का इंतजार कर रहे लोगों और सैलानियों को निराशा ही हाथ लगी है। हिमाचल प्रदेश के हिल स्टेशनों में अभी तक बर्फबारी का दीदार नहीं हुआ है। हालांकि मौजूदा बेहद कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले 24 घंटे के दौरान केवल ऊंचे पहाड़ी इलाकों की चोटियों पर हल्की बारिश या बर्फबारी के आसार बन रहे हैं। इसके बाद सूबे में मौसम साफ रहने का अनुमान है। मौसम विभाग की मानें तो एक और कमजोर पश्चिमी विक्षोभ 17 दिसंबर को दस्तक दे सकता है। मौसम विभाग की मानें तो हिमाचल के हिल स्टेशनों पर 20 दिसंबर तक बर्फबारी की संभावना नहीं है। आमतौर पर दिसंबर के पहले पखवाड़े में शिमला, कुफरी और मनाली जैसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों पर बर्फ गिरने लगती है। लेकिन इस बार अब तक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के नहीं...