शिमला, दिसम्बर 25 -- हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को क्रिसमस के दिन भी बर्फबारी नहीं हुई। शिमला, कुफरी और मनाली जैसे विख्यात हिल स्टेशनों पर बर्फ गिरने की आस लगाकर पहुंचे सैलानियों को निराशा हाथ लगी। पूरे प्रदेश में शुष्क मौसम का दौर जारी है और ठंडी हवाओं के बीच सूखी ठंड का असर बना हुआ है। मौसम साफ रहने के कारण दिन में धूप खिली रही, हालांकि ठंड का प्रकोप भी बना रहा।नौ साल पहले हुई थी क्रिसमस पर बर्फबारी क्रिसमस पर बर्फबारी न होने के बावजूद शिमला और मनाली में पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। होटल, बाजार और पर्यटन स्थलों पर रौनक रही, लेकिन बर्फ न गिरने से सैलानियों की उम्मीदें पूरी नहीं हो सकीं। स्थानीय कारोबारियों का कहना है कि नए साल के आसपास अगर बर्फबारी होती है तो पर्यटन को और बढ़ावा मिल सकता है। शिमला में आखिरी बार वर्ष 2016 में...