शिमला, दिसम्बर 17 -- हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पिछले कुछ हफ्तों से PIA (पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस) या पाकिस्तानी झंडे छपे हुए गुब्बारे देखे जा रहे हैं। जिसके बाद अब राज्य की पुलिस ने इन गुब्बारों के सोर्स का पता लगाने के लिए पड़ोसी राज्यों पंजाब और राजस्थान की पुलिस से संपर्क किया है। साथ ही पुलिस ने इस बारे में भारतीय वायु सेना के अधिकारियों से भी संपर्क किया है। हालांकि इस मामले में अबतक कोई FIR दर्ज नहीं की गई है, लेकिन पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और इन गुब्बारों के सोर्स के बारे में स्थानीय दुकानदारों से भी पूछताछ कर रही है। पिछले कुछ महीनों के दौरान प्रदेश के हमीरपुर और कांगड़ा जिलों में PIA लिखे तथा I LOVE PAKISTAN लिखे गुब्बारे मिल चुके हैं। पुलिस का कहना है कि, 'अब तक इन गुब्बारों के अंदर कोई संदिग्ध डिवाइस जैसे ग...