शिमला, अक्टूबर 21 -- हिमाचल प्रदेश की विश्वविख्यात पैराग्लाइडिंग साइट बीड़-बिलिंग से उड़ान भरने के बाद लापता हुई 27 वर्षीय कनाडाई महिला पैराग्लाइडर पायलट मेगन एलिजाबेथ रॉबर्ट्स की मौत हो गई है। धर्मशाला के ऊपरी क्षेत्र त्रियुण्ड की दुर्गम और बर्फीली पहाड़ियों से उनका शव सोमवार देर शाम रेस्क्यू टीम द्वारा बरामद किया गया।बीड़ में ही अंतिम संस्कार कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बीच घंटों की मेहनत के बाद टीम ने मेगन के शव को पहाड़ी से निकालकर टांडा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को बीड़ में ही उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा है।कई देशों में भरी थी उड़ान प्राप्त जानकारी अनुसार, कनाडा की निवासी मेगन एलिजाबेथ रॉबर्ट्स एक प्रशिक्षित और अनुभवी पैराग्लाइडर थीं। उन्होंने दुनिया के कई देशों में उड़ान भरी थी। उन्होंने ब...