शिमला, नवम्बर 16 -- Himachal Prdaesh Weather Forecast: हिमाचल प्रदेश इस बार नवंबर में ही भीषण शीतलहर की चपेट में है। लाहौल-स्पिति में ताबो, समधो, कुकुमसेरी और केलांग में आज तापमान माइनस में दर्ज किया गया, जिससे ऊपरी पर्वतीय इलाकों में सर्दी तेजी से बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार पूरे प्रदेश का न्यूनतम औसत तापमान सामान्य से 1.7 डिग्री कम चल रहा है, जो दर्शाता है कि हिमाचल में ठंड का असर सामान्य से अधिक है। हालांकि, आने वाले दिनों में मौसम विभाग ने बारिश या बर्फबारी की संभआवना नहीं जताई है। दिलचस्प बात यह है कि मैदानी और निचले क्षेत्रों की रातें इस समय शिमला से भी ज्यादा ठंडी हो गई हैं। हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा, ऊना और मंडी जैसे जिले रात में राजधानी शिमला से अधिक ठंड झेल रहे हैं। आज शिमला का न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री रहा, जबकि ऊना में 8....