शिमला, जून 26 -- Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश में मानसून की पहली बड़ी आफ़त ने भारी तबाही मचाई है। बीते 24 घंटे में राज्य के कुल्लू और कांगड़ा जिलों में भारी बारिश के कारण कई जगह बादल फटे और अचानक आई बाढ़ ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया। राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं। मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी देते हुए 4 जिलों में ज्यादा खतरा बताया है। प्रदेश में भारी बारिश के कारण लगभग 170 सड़कें भी बंद कर दी गई हैं।मौसम विभाग की चेतावनी जारी मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में भारी वर्षा की आशंका बनी हुई है। इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। कांगड़ा, मंडी, शिमला और सोलन जिलों में तेज बारिश की चेतावनी दी गई है। वहीं चंबा, सिरमौर, मंडी, कांगड़ा और शिमला जिलों में फ्लैश फ्लड का खतरा बता...