शिमला, अक्टूबर 9 -- हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम के कड़े तेवर जारी हैं। किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों में फिर से बर्फबारी हुई है, वहीं शिमला और राज्य के अन्य हिस्सों में आज सुबह से धूप खिली और लोगों ने राहत की सांस ली। राज्य के मैदानी भागों में तीन दिन लगातार बारिश के बाद गुरूवार को मौसम खुल गया है, लेकिन मौसम विभाग ने अगले 24 घण्टों में राज्य के मैदानी और मध्यपर्वतीय इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई है। हालांकि इस दौरान किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया गया है। विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ अब कमजोर पड़ रहा है और 11 से 15 अक्तूबर तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ और शुष्क रहेगा। इस बीच जनजातीय और ऊंचाई वाले इलाकों में पिछले दिनों हुई भारी बर्फबारी के कारण ठंड का प्रकोप जारी है। ...