शिमला, अक्टूबर 12 -- Himachal Pradesh Weather Forecast: हिमाचल प्रदेश में फिलहाल बारिश से राहत बनी रहेगी। रविवार को भी पूरे प्रदेश में दिन की शुरुआत खिली धूप के साथ हुई। राजधानी शिमला समेत प्रमुख हिल स्टेशन मनाली, कुफ़री, धर्मशाला और डलहौजी में मौसम साफ और सुहावना बना हुआ है। धूप निकलने से लोगों को सुबह की ठंड के बाद दिन में गर्माहट का अहसास हो रहा है। हालांकि, जनजातीय क्षेत्रों में सर्दी ने पहले ही दस्तक दे दी है और लाहौल-स्पीति में पारा शून्य से नीचे चला गया है। जिला मुख्यालय केलंग में रविवार को न्यूनतम तापमान -2.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो इस सीजन का अब तक का सबसे कम तापमान है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में आगामी 18 अक्तूबर तक मौसम साफ बना रहेगा और कहीं भी बारिश या बर्फबारी की संभावना नहीं है। विभाग के पूर्वा...