शिमला, अक्टूबर 3 -- हिमाचल प्रदेश में इस साल दिसंबर तक पंचायती राज चुनाव हो सकते हैं और राज्य चुनाव आयोग द्वारा 15 अक्टूबर तक इन चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा की जा सकती है। यह कहना है राज्य के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह का, जिन्होंने शुक्रवार को राजधानी शिमला में पत्रकारों से बात करते हुए यह बात कही। साथ ही उन्होंने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी ये चुनाव पार्टी चुनाव चिन्हों पर नहीं किए जाएंगे। उन्होंने कहा, 'पंचायती राज चुनाव की तैयारियों को लेकर राज्य चुनाव आयोग जल्द ही रोस्टर जारी करेगा। यह चुनाव दिसंबर 2025 में होना प्रस्तावित हैं और 15 अक्टूबर तक इन चुनावों का रोस्टर आने की संभावना है।' उधर चुनावों से पहले कांग्रेस पार्टी के संगठनात्मक पुनर्गठन को लेकर पूछे गए सवालों के जवाब में सिंह ने स्पष्ट किया कि चुना...