शिमला, अक्टूबर 20 -- Himachal Pradesh Weather Forecast: हिमाचल प्रदेश में दिवाली के दिन आज पूरे प्रदेश में मौसम साफ़ और खुशनुमा बना हुआ है। राजधानी शिमला सहित पहाड़ी इलाकों में सुबह से ही खिली धूप ने लोगों को ठंड से राहत दी। मैदानी भागों में धूप खिलने से उमस महसूस की जा रही है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कल से यानी मंगलवार से प्रदेश में मौसम का मिजाज तेजी से बदलने वाला है। विभाग के अनुसार 21 से 23 अक्टूबर तक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और बारिश की प्रबल संभावना है। 21 अक्टूबर को कुछ स्थानों पर बिजली चमकने व अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 24 से 26 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। मौसम विभाग ने लाहौल-स्पीति, किन्नौर और चंबा जिला के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई है। पहाड़ों पर बर्फ गिरने से पूरे प्रदे...