शिमला, अक्टूबर 21 -- Himachal Pradesh Weather Forecast: हिमाचल प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मंगलवार सुबह से धूप खिली है। इससे लोग हल्की ठंड के बीच मौसम का आनंद ले रहे हैं। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि आने वाले दिनों में प्रदेश के मैदानी और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना है। वहीं, कई जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में मौसम शुष्क रहा। न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 से 3 डिग्री अधिक दर्ज किया गया। केलांग में न्यूनतम तापमान सबसे कम 1 डिग्री सेल्सियस जबकि ऊना में अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। राज्य के अधिकांश हिस्सों में तापमान सामान...