शिमला, जून 19 -- Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश में मानसून के आगमन की उलटी गिनती शुरू हो गई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार राज्य में आगामी दो से तीन दिनों में मानसून दस्तक दे सकता है। सामान्यतः प्रदेश में मानसून 25 जून के आसपास प्रवेश करता है और इस बार मानसून के निर्धारित समय से थोड़ा पहले पहुंचने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 21 जून से लेकर 25 जून तक राज्य में भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। इसके लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग द्वारा गुरूवार को जारी सात दिवसीय पूर्वानुमान के अनुसार 19 जून और 20 जून को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है और इन दो दिनों में बारिश को लेकर किसी भी प्रकार की चेतावनी जारी नहीं की गई है। 19 जून को आसमान में छिटपुट ब...