शिमला, जून 24 -- हिमाचल प्रदेश पर मानसून ज्यादा ही मेहरबान हो गया है। मौसम विभाग ने अगले 18 घंटे के दौरान हिमाचल प्रदेश के उना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा और मंडी जिलों के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। शिमला के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि 25 जून को हिमाचल प्रदेश में मौसम ज्यादा ही खराब रहेगा। मौसम विभाग ने 25 जून को हिमाचल प्रदेश के उना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा और मंडी जिलों के विभिन्न हिस्सों में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ भारी से ज्यादा भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं कुल्लू, शिमला और सोलन जिलों के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की मानें तो हिमाचल प्रदेश में मौसम का कमोबेश यही ...