रामपुर, जून 19 -- बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश पुलिस ने दुष्कर्म के तीन आरोपियों की तलाश में जगह-जगह छापेमारी की। हालांकि पुलिस के हाथ अभी कोई भी आरोपी नहीं लग पाया है। बुधवार की दोपहर हिमाचल प्रदेश के थाना न्यू शिमला में तैनात महिला उपनिरीक्षक रितु कुमारी ने स्थानीय कोतवाली पहुंच कर स्थानीय पुलिस से सहयोग की अपील की। बाद में उन्होंने प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह से मुलाकात की और समूचे घटनाक्रम से अवगत करवाया। इस दौरान हिमाचल पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक को बताया कि बीती 12 जून को एक नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म किया गया है। इस मामले में मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। वहीं, इस घटना में बिलासपुर क्षेत्र के तीन आरोपी शामिल हैं, जिनको जगह जगह तलाश किया जा रहा। यह आरोपी कोतवाली के अलग-अलग मोहल्ले तथा गांव के रहने वाले हो सकते हैं। बाद में पुलिस ने स...