शिमला, जुलाई 5 -- हिमाचल प्रदेश सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के तहत पात्र लाभार्थियों को राशन वितरण के लिए आधार आधारित चेहरा प्रमाणीकरण (फेसऑथ) शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। अधिकारियों ने शनिवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इससे पहले अब तक ऑथेंटिकेशन का काम ओटीपी या बायोमेट्रिक विधियों का उपयोग करके किया जा रहा था। हालांकि, पुरानी प्रक्रिया में मोबाइल SMS ना आने या UIDAI के साथ बायोमेट्रिक का मिलान ना होने जैसी तमाम चुनौतियों भी आ रही थीं। जिसके चलते काफी ज्यादा असुविधा हो रही थी। इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार गोकुल बुटेल ने एक बयान में कहा, 'फेसऑथ प्रणाली की शुरुआत के साथ ही अब प्रक्रिया सुव्यवस्थित और ज्यादा सुलभ हो गई है। उन्होंने कहा कि पारंपरिक तरीकों के विपरीत, यह नई सुविधा उचि...