शिमला, जून 24 -- हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार सूबे के स्कूलों के लिए एक नया निर्देश जारी किया है। सूबे के शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी स्कूलों को सुबह की सभाओं में दैनिक समाचार वाचन सत्र को शामिल करने का निर्देश दिया है। शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि इस बारे में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं। सीएम की ओर से आदेश जारी किए जाने के बाद सूबे के सरकारी स्कूलों में सुबह की सभाओं में दैनिक समाचार वाचन सत्र को शामिल किया जाना सुनिश्चित करने के लिए सभी उप निदेशकों को लिखित निर्देश जारी किए गए हैं। बताया जाता है कि यह फैसला कुल्लू जिले के बागा सराहन में सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मुख्यमंत्री के हाल के औचक दौरे के बाद लिया गया है। छात्रों के साथ बातचीत के दौरान सीएम सुक...