सोलन, जनवरी 1 -- हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में नालागढ़ पुलिस थाने के पास एक भीषण धमाका हुआ है। इससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। विस्फोट इतना जोरदार था कि करीब आधा किलोमीटर दूर तक आवाज सुनाई दी। इतना ही नहीं इससे पास के आर्मी अस्पताल और अन्य इमारतों के शीशे तक टूट गए। घटना में किसी की जान नहीं गई है। पुलिस और फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीमें मौके पर जांच कर रही हैं। इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।इमारतों के टूटे शीशे बताया जाता है कि नालागढ़ पुलिस थाने के पास गली में जोरदार धमाका हुआ जिससे लोग दहशत में आ गए। आसपास की इमारतों और आर्मी अस्पताल के शीशे तक टूट गए। धमाके की आवाज आधे किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस ने घटना स्थल को सील कर दिया है। विस्फोट किस वजह से हुआ, इस बारे में पुलिस का कहना है कि जांच जारी ह...