शिमला, अगस्त 24 -- हिमाचल प्रदेश में 20 जून को मॉनसून की शुरुआत से अब तक कुल 298 लोगों की जान जा चुकी है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) ने रविवार को यह जानकारी दी। एसडीएमए की एक रिपोर्ट के अनुसार, इन 298 मौतों में से 152 मौतें बारिश से जुड़ी हुई थीं, जो भूस्खलन, अचानक आई बाढ़, घर गिरने और मौसम से जुड़ी अन्य घटनाओं के कारण हुईं। वहीं, 146 मौतें सड़क दुर्घटनाओं में हुईं, जिनमें से कई का संबंध फिसलन भरी सड़कों और क्षतिग्रस्त सड़कों से था। एसडीएमए के अनुसार, भारी मॉनसूनी बारिश से हिमाचल प्रदेश में बुनियादी ढांचे को गंभीर नुकसान हुआ है, जिसमें दो राष्ट्रीय राजमार्गों (एनएच-03 और एनएच-305) सहित 400 सड़कें बंद हो गई हैं, 208 बिजली वितरण ट्रांसफार्मर बाधित हो गए हैं और 51 जल आपूर्ति योजनाएं बंद हो गई हैं। मंडी जिले में सबसे ज्यादा 220 सड...