ऊना, जून 17 -- हिमाचल प्रदेश के माता चिंतपूर्णी मंदिर से सुरक्षा कर्मी और पुजारी के बीच हाथापाई का मामला सामने आया है। घटना गर्भगृह में प्रसाद चढ़ाने के दौरान घटी है। पुजारी द्वारा आरोप लगाया गया है कि प्रसाद चढ़ाने के दौरान सुरक्षाकर्मी ने पुजारी के साथा हाथापाई की, उसे थप्पड़ जड़े और धक्का-मुक्की भी करी। सीसीटीवी में घटना का पूरा मामला कैद हो गया है। जानकारी के मुताबिक जिस समय यह घटना घटी, उस वक्त गर्भगृह में श्रद्धालु भी मौजूद थे। दोनों के बीच होती हाथापाई को देखकर हर कोई हैरान हो उठा। कुछ अन्य लोग भयभीत भी हो गए, लेकिन तभी मौके पर मौजूद अन्य पुजारियों ने सुरक्षाकर्मी को रोका और मारपीट को शांत कराया। बताया गया है कि आरोपी सुरक्षाकर्मी को हटा दिया गया है। यह भी पढ़ें- मैं राजा वचन देता हूं, शादी के बाद...; राजा-सोनम ने क्या कसमें खाईं, ...